Community Media/MARAA/Community Radio/Hindi/Conceptual Clarity

From WikiEducator
Jump to: navigation, search

परिचय

सामुदायिक रेडियो एक ऐसा माध्यम है जो किसि एक समुदाय क होता है, उसि समुदाय में स्थापित है, और उसि समुदाय से चलाया जा रहा है। इंटरनेट के आने के बाद समुदाय कि परिभाशा में थोडा बदलाव आया है लेकिन वोह कोइ या कैसा भी समुदाय हो, अपनेपन की भावना सामुदायिक रेडियो के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। समुदाय का सहभागित्व सभी क्शेत्रों में होना चाहिये, जैसे कि प्रोग्राम बनाने में, रिकार्डिंग में, स्क्रिप्ट में, इत्यादी। सामुदायिक रेडियो से मीडिया में भी विभिन्नता पैदा होती हैं। इस्का सबसे बडा लाभ यह है कि जो लोग समुदाय से हमेशा जानकारी ग्रहण करते आ रहें हैं, अब वही लोग जानकारी का उत्पादन कर सकते हैं। इस्से सत्ता संरचना में सच्चा बदलाव आने की संभावना है।

इस मॉड्यूल की कोशिश यह है कि रेडियो चलाने के सामान्य पहलु आपको पता चले। इस में तकनीकी प्रबीणता के बारे में ज़्यादा नही कहा गया है, लेकिन इस मॉड्यूल को पडने के बाद आपको रेडियो का सेटअप कैसे किया जाता है, उस्में क्या क्या चीज़ें होती हैं, अन्द जल्दी से जल्दी उस्को शुरु केसे किया जाता है।

प्रशिक्षण

लक्ष्य

  • सामुदायिक रेडियो को पूरी तरह से समझने के लिये
  • सामुदायिक रेडियो के लिये खुद की परिभाशा बनाने में

उद्देश्य

  • जो परिभाशा उपलब्ध हो, उसका अध्ययन करना।
  • जो स्टेशन चल रहे हों, उन्हे परखना
  • नई परिभाशा को खोजना
  • अगले कदमों को तय करना

कौन भाग लेगा

सही तरह के लोगों को पहचान्ना एक मुश्किल काम है। उन्को अपनी संस्था से परिचित होना चाहिये, और अपने समुदाय से भी परिचित होन चाहिये, ताकि लोग यह न समझे कि वह बाहर वाले हैं। इस कारण से मध्य स्तर के लोगों को आमंत्रित करना चाहिये। ऐसी संस्थाओं को बुलाना चाहिये जो सामुदायिक रेडियो में दिल्चस्पी रखते हों और भविष्य में रेडियो ज़रूर चलायें। एक बात ध्यान में रखें, जिन लोगों को बुला रहे हैं, उन्हि लोगों के साथ दो, तीन प्रशिक्षण कीजीए, ना की एक बार बुलाके छोड दिया।

अवधी

यह प्रशिक्षण पूरी दो दिनों कि अवधी है। लेकिन हालात को परख कर आप चाहें तो इसे लंबा या छोटा बना सकते हैं।

भागीदारों का परिचय

  1. अवधी: ३० मिनट
  2. उद्देश्य: भागीदारों को एक दूसरे से परिचित करना, ना सिर्फ़ एक दूसरे का नाम पर पूरा परिचय: कहां से आये हैं, क्या करते हैं, उन्की पसंद और नापसंद इत्यादि



Icon activity.jpg
Activity
भागीदारों को दो-दो के झुण्ड में एकत्रित कीजिऎ और एक दूसरे के बारे में पता करने को बोलिये।

उन्की आशाऎं, उन्के शौक, इत्यादी। इस्के आगे उन्को यह भी कहिये कि एक दूस्रे का परिचय एक रोचक तरीके से करें।

रेडियो पर जब वह अपना काम शुरु करेंगे, तो उन्को अपनी बात रोचक तरीके से पेश करने की आदत लगनी चाहिये ताकि सुन्ने वालों का ध्यान ना हटे।



रेडियो का अर्थ तस्विरों से

  1. अवधी: ३० मिनट
  2. उद्देश्य: रेडियो कि विविधता के बारे में बताने के लिये; भागिदारों को सामुदायिक रेडियो की सोच शुरु करने के लिये, और रेडियो के इतिहास के बारे में बताने के लिये।
Radio.jpg



Icon activity.jpg
Activity
भागिदारों को समूह में जोडिये और तस्वीरों की प्रस्तुती के बाद उन्को तरह तरह के रेडियो का विवरण देने को कहिये




सामुदायिक रेडियो की नीति

  1. अवधी: ४५ मिनट
  2. उद्देश्य: भागिदारों को सामुदायिक रेडियो की नीति से सुपरिचित करने के लिये, ताकि वह कायदे और कानूनों का उलंघन ना करें, और उन्हे पूरी तरह समझ सकें।



Icon activity.jpg
Activity
सरकार से दीं गयी नीति भागिदारों में बांटिये, और हर बिंदु पर चर्चा करें



खुद की परिभाशा

  1. अवधी: ६० मिनट
  2. उद्देश्य: उपल्ब्ध परिभाशा पे ना निर्भर होते हुए भागिदारों को खुद की परिभाशा बनाने के लिये
Kumaunvani groupwork.JPG



Icon activity.jpg
Activity
भागिदारों को समूह में जोडें अन्द हर समूह को चित्रों के द्वारा अपने संदर्भ में सामुदायिक रेडियो की परिभाशा देने को कहें।



सामुदायिक रेडियो मे भुमिका निभाना

  1. अवधी: ६० मिनट
  2. उद्देश्य: उदाहरण देते हुए सामुदायिक रेडियो कि जटिलता को दिखाना, चुनौतियां जो रिपोर्टर दिन ब दिन निप्टेंगे।
Bundelkhand role radio.JPG



Icon activity.jpg
Activity
कोइ भी ऐसी स्थिति जो स्थनीय तौर पे प्रासंगिक हो, वह भागिदारों को पेश की जाती है।

उन्को दस मिनट का समय दिया जाता है, जिस्के बाद उन्को उस स्थिति पे एक छोटा नाटक पेश करना पडता है।

नाटक एक ऐसे रुख पर रुकता है, जहाँ बाकि सारे लोगों को तैय करना पडता है कि नाटक कौन सा मोड लेगा।



सामुदायिक रेडियो के प्रारुप

  1. अवधी: ६० मिनट
  2. उद्देश्य: भागिदारों को सामुदाअयिक रेडियो के प्रारूप से परिचित करने के लिये और किस स्थिति में किस प्रारूप का प्रयोग करना चाहिये।



Icon activity.jpg
Activity
रेडियो में जो प्रारूप इस्तमाल किये जाते हैं, उन्का एक लिस्ट बनाकर भागिदारों में बांटें और हर समूह को एक प्रारूप को चुनकर उस्के बारे में अभिनय करना पडेगा।



रेडियो में अनुसंधान का उपयोग

  1. अवधी: ९० मिनट
  2. उद्देश्य: सामुदायिक रेडियो मे अनुसंधान कि केन्द्रीयता दिखाने के लिये और समुदाय का सह्भागित्व को ध्यान में रख कर रेडियो चलाने के लिये



Icon activity.jpg
Activity
भागिदारों को स्मूहों में बांटिये और हर समूह को आस पास जगह को जाके आने को कहें।

क्या देखा, क्या लगा इत्यादि हर समूह को पांच मिनट की प्रस्तुती देनी पडेगी



रेडियो के घटक

  1. अवधी: ३० मिनट
  2. उद्देश्य: व्यावहारिक रूप से रेडियो में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वर्णन करने के लिये।



Icon activity.jpg
Activity
भागिदारों को पास में स्थित सामुदायिक रेडियो कि यात्रा पर लेकर जाएं और उपस्थित सामग्रियों के बारे में बताएं।



रेडियो स्थापित करने की प्रक्रिया

  1. अवधी: ३० मिनट
  2. उद्देश्य: कदम से कदम पर शारीरिक रूप से एक रेडियो स्टेशन की स्थापना के लिए विस्तृत योजना बनाने के लिए।



Icon activity.jpg
Activity
स्थानीय संदर्भ पर प्रत्येक समूह प्र्स्तुती करें।

प्रत्येक समूह में प्र्स्तुत की अगली योजना पर क्या कार्रवाई या कदम लेने हैं।



जनरल प्रोग्रामिंग युक्तियाँ

  1. अवधी: ४५ मिनट
  2. उद्देश्य: प्रोग्रामिंग के कुछ आधारभूत सिद्धांतों का एक व्यापक समझ में आने के लिए



Icon activity.jpg
Activity
त्येक समूह के प्रबंधन के विषयों पर काम दें।

समूह प्रस्तुति, चर्चा



प्रबंधन परिषद

  1. अवधी: ६० मिनट
  2. उद्देश्य: कैसे एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन के लिए एक प्रबंध परिषद पर कुछ करने के लिए व्यावहारिक कदम पर आने के लिए



Icon activity.jpg
Activity
कुछ प्रबंधन परिषद दस्तावेजों के नमूने वितरित करें।

प्रत्येक समूह के समान नियम और तंत्र के साथ आने के लिए।