Community Media/MARAA/Community Radio/Hindi/Conceptual Clarity
Contents
- 1 परिचय
- 2 प्रशिक्षण
- 2.1 लक्ष्य
- 2.2 उद्देश्य
- 2.3 कौन भाग लेगा
- 2.4 अवधी
- 2.5 भागीदारों का परिचय
- 2.6 रेडियो का अर्थ तस्विरों से
- 2.7 सामुदायिक रेडियो की नीति
- 2.8 खुद की परिभाशा
- 2.9 सामुदायिक रेडियो मे भुमिका निभाना
- 2.10 सामुदायिक रेडियो के प्रारुप
- 2.11 रेडियो में अनुसंधान का उपयोग
- 2.12 रेडियो के घटक
- 2.13 रेडियो स्थापित करने की प्रक्रिया
- 2.14 जनरल प्रोग्रामिंग युक्तियाँ
- 2.15 प्रबंधन परिषद
परिचय
सामुदायिक रेडियो एक ऐसा माध्यम है जो किसि एक समुदाय क होता है, उसि समुदाय में स्थापित है, और उसि समुदाय से चलाया जा रहा है। इंटरनेट के आने के बाद समुदाय कि परिभाशा में थोडा बदलाव आया है लेकिन वोह कोइ या कैसा भी समुदाय हो, अपनेपन की भावना सामुदायिक रेडियो के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। समुदाय का सहभागित्व सभी क्शेत्रों में होना चाहिये, जैसे कि प्रोग्राम बनाने में, रिकार्डिंग में, स्क्रिप्ट में, इत्यादी। सामुदायिक रेडियो से मीडिया में भी विभिन्नता पैदा होती हैं। इस्का सबसे बडा लाभ यह है कि जो लोग समुदाय से हमेशा जानकारी ग्रहण करते आ रहें हैं, अब वही लोग जानकारी का उत्पादन कर सकते हैं। इस्से सत्ता संरचना में सच्चा बदलाव आने की संभावना है।
इस मॉड्यूल की कोशिश यह है कि रेडियो चलाने के सामान्य पहलु आपको पता चले। इस में तकनीकी प्रबीणता के बारे में ज़्यादा नही कहा गया है, लेकिन इस मॉड्यूल को पडने के बाद आपको रेडियो का सेटअप कैसे किया जाता है, उस्में क्या क्या चीज़ें होती हैं, अन्द जल्दी से जल्दी उस्को शुरु केसे किया जाता है।
प्रशिक्षण
लक्ष्य
- सामुदायिक रेडियो को पूरी तरह से समझने के लिये
- सामुदायिक रेडियो के लिये खुद की परिभाशा बनाने में
उद्देश्य
- जो परिभाशा उपलब्ध हो, उसका अध्ययन करना।
- जो स्टेशन चल रहे हों, उन्हे परखना
- नई परिभाशा को खोजना
- अगले कदमों को तय करना
कौन भाग लेगा
सही तरह के लोगों को पहचान्ना एक मुश्किल काम है। उन्को अपनी संस्था से परिचित होना चाहिये, और अपने समुदाय से भी परिचित होन चाहिये, ताकि लोग यह न समझे कि वह बाहर वाले हैं। इस कारण से मध्य स्तर के लोगों को आमंत्रित करना चाहिये। ऐसी संस्थाओं को बुलाना चाहिये जो सामुदायिक रेडियो में दिल्चस्पी रखते हों और भविष्य में रेडियो ज़रूर चलायें। एक बात ध्यान में रखें, जिन लोगों को बुला रहे हैं, उन्हि लोगों के साथ दो, तीन प्रशिक्षण कीजीए, ना की एक बार बुलाके छोड दिया।
अवधी
यह प्रशिक्षण पूरी दो दिनों कि अवधी है। लेकिन हालात को परख कर आप चाहें तो इसे लंबा या छोटा बना सकते हैं।
भागीदारों का परिचय
- अवधी: ३० मिनट
- उद्देश्य: भागीदारों को एक दूसरे से परिचित करना, ना सिर्फ़ एक दूसरे का नाम पर पूरा परिचय: कहां से आये हैं, क्या करते हैं, उन्की पसंद और नापसंद इत्यादि
भागीदारों को दो-दो के झुण्ड में एकत्रित कीजिऎ और एक दूसरे के बारे में पता करने को बोलिये।
उन्की आशाऎं, उन्के शौक, इत्यादी। इस्के आगे उन्को यह भी कहिये कि एक दूस्रे का परिचय एक रोचक तरीके से करें।
|
रेडियो का अर्थ तस्विरों से
- अवधी: ३० मिनट
- उद्देश्य: रेडियो कि विविधता के बारे में बताने के लिये; भागिदारों को सामुदायिक रेडियो की सोच शुरु करने के लिये, और रेडियो के इतिहास के बारे में बताने के लिये।
सामुदायिक रेडियो की नीति
- अवधी: ४५ मिनट
- उद्देश्य: भागिदारों को सामुदायिक रेडियो की नीति से सुपरिचित करने के लिये, ताकि वह कायदे और कानूनों का उलंघन ना करें, और उन्हे पूरी तरह समझ सकें।
खुद की परिभाशा
- अवधी: ६० मिनट
- उद्देश्य: उपल्ब्ध परिभाशा पे ना निर्भर होते हुए भागिदारों को खुद की परिभाशा बनाने के लिये
सामुदायिक रेडियो मे भुमिका निभाना
- अवधी: ६० मिनट
- उद्देश्य: उदाहरण देते हुए सामुदायिक रेडियो कि जटिलता को दिखाना, चुनौतियां जो रिपोर्टर दिन ब दिन निप्टेंगे।
सामुदायिक रेडियो के प्रारुप
- अवधी: ६० मिनट
- उद्देश्य: भागिदारों को सामुदाअयिक रेडियो के प्रारूप से परिचित करने के लिये और किस स्थिति में किस प्रारूप का प्रयोग करना चाहिये।
रेडियो में अनुसंधान का उपयोग
- अवधी: ९० मिनट
- उद्देश्य: सामुदायिक रेडियो मे अनुसंधान कि केन्द्रीयता दिखाने के लिये और समुदाय का सह्भागित्व को ध्यान में रख कर रेडियो चलाने के लिये
रेडियो के घटक
- अवधी: ३० मिनट
- उद्देश्य: व्यावहारिक रूप से रेडियो में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वर्णन करने के लिये।
रेडियो स्थापित करने की प्रक्रिया
- अवधी: ३० मिनट
- उद्देश्य: कदम से कदम पर शारीरिक रूप से एक रेडियो स्टेशन की स्थापना के लिए विस्तृत योजना बनाने के लिए।
जनरल प्रोग्रामिंग युक्तियाँ
- अवधी: ४५ मिनट
- उद्देश्य: प्रोग्रामिंग के कुछ आधारभूत सिद्धांतों का एक व्यापक समझ में आने के लिए
प्रबंधन परिषद
- अवधी: ६० मिनट
- उद्देश्य: कैसे एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन के लिए एक प्रबंध परिषद पर कुछ करने के लिए व्यावहारिक कदम पर आने के लिए