Hindi Poets of Moradabad
मुरादाबाद जनपद भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक नगर है। जो कि पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए जाना जाता है| राम गंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसका निर्यात केवल भारत में ही नहीं अपितु अमेरिका, ब्रिटेन, कनाड़ा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया आदि देशों में भी किया जाता है। अमरोहा, गजरौला और तिगरी आदि यहां के प्रमुख पयर्टन स्थलों में से है।
1624 ई. में सम्भल के गर्वनर रूस्तम खान ने मुरादाबाद शहर पर कब्जा कर लिया था और इस जगह पर एक किले का निर्माण करवाया था। उनके नाम पर इस जगह का नाम रूस्तम खान रखा गया। इसके पश्चात् मुरादाबाद शहर की स्थापना मुगल शासक शाहजहां के पुत्र मुराद ने की थी। शाहजहां के पुत्र मुराद बख्श ने इस जगह का नाम मुरादाबाद रख दिया गया। रामगंगा और गंगा यहां की दो प्रमुख नदियां है। मुरादाबाद विशेष रूप से प्राचीन समय की हस्तकला, पीतल के उत्पादों पर की गई रचनात्मकता और हॉर्न हैंडीक्राफ्ट के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है, वहीं साहित्यकारों के रचनात्मक प्रयासों से भी इसे एक विशिष्ट पहचान मिली है ।
Contents
- 1 मुरादाबाद के साहित्यकार
- 1.1 माहेश्वर तिवारी
- 1.2 महेश दिवाकर
- 1.3 आनंद कुमार 'गौरव'
- 1.4 योगेन्द्र वर्मा 'व्योम'
- 1.5 अवनीश सिंह चौहान
- 1.6 ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग'
- 1.7 शचीन्द्र भटनागर
- 1.8 राजेंद्रमोहन शर्मा 'श्रंग'
- 1.9 मंसूर उस्मानी
- 1.10 ओंकार सिंह 'ओंकार'
- 1.11 कृष्ण कुमार 'नाज़'
- 1.12 डॉ मीना नक़वी
- 1.13 मनोज 'मनु'
- 1.14 अम्बरीश कुमार 'गर्ग'
- 1.15 विवेक 'निर्मल'
- 2 मुरादाबाद की स्थिति
- 3 बाहरी सूत्र
मुरादाबाद के साहित्यकार
माहेश्वर तिवारी
जन्म: २२ जुलाई 1939 । कृतियाँ : हरसिंगार कोई तो हो, नदी का अकेलापन, सच की कोई शर्त नहीं, फूल आए हैं कनेरों में (सभी नवगीत-संग्रह) । प्रकाशन : प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा अनेक समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: ‘हरसिंगार’,ब/म- 48, नवीन नगर, काँठ रोड, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 9456689998 , 0591-2450733
महेश दिवाकर
जन्म: 1 जनवरी 1950 । कृतियाँ:कविता, मुक्तक, समीक्षा-शोध, खंडकाव्य, साक्षात्कार आदि विधाओं में १६ पुस्तकें प्रकाशित । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क:मिलानविहार,दिल्ली रोड, मुरादाबाद-244 001 उत्तरप्रदेश, भारत । सम्पर्कभाष सं०: 09927383777
आनंद कुमार 'गौरव'
जन्म: 12 दिसंबर 1958 । कृतियाँ: आँसुओं के उस पार’ (उपन्यास), ‘थका-हारा सुख’ (उपन्यास), ‘मेरा हिन्दुस्तान कहाँ है?’ (गीत-संग्रह), ‘शून्य के मुखौटे’ (मुक्तछंद-संग्रह)। प्रकाशन: प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा अनेक समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: मकान.8.।, हिमगिरि कॉलोनी, काँठ रोड,मुरादाबाद-244001 (उ0प्र0)। पत्राचार का पता: पोस्ट बॉक्स-311, मुरादाबाद-244001 (उ0प्र0))। सम्पर्कभाष सं०: 097194-47843
योगेन्द्र वर्मा 'व्योम'
जन्म: 09. सितम्बर 1970 । कृति: इस कोलाहल में (काव्य-संग्रह) । प्रकाशन : प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा अनेक समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: S-49, सचिन स्वीट्स के पीछे, दीनदयाल नगर फेज़-I, काँठ रोड, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 094128-05981
अवनीश सिंह चौहान
४ जून १९७९ को इटावा (उ.प्र.) के एक छोटे से गाँव चंदपुरा में जन्मे अवनीश सिंह चौहान के आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार, कहानियाँ, कविताएँ एवं नवगीत देश-विदेश की अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित। साप्ताहिक पत्र ‘प्रेस मेन’, भोपाल, म०प्र० के ‘युवा गीतकार अंक’ (३० मई, २००९) तथा ‘मुरादाबाद जनपद के प्रतिनिधि रचनाकार’ (२०१०) में आपके गीत संकलित। एक दर्जन हिंदी एवं अँग्रेजी पुस्तकों का लेखन, सह लेखन एवं संपादन। अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर द्वारा विरचित दुखान्त नाटक ‘किंग लियर’ का हिन्दी अनुवाद प्रकाशित। आयरलेंड की कवयित्री मेरी शाइन द्वारा सम्पादित अंग्रेजी कविता संग्रह 'ए स्ट्रिंग ऑफ वर्ड्स' में आपकी रचनाएँ संकलित। आपका एक नवगीत संग्रह, एक कहानी संग्रह तथा एक गीत, कविता और कहानी से संदर्भित समीक्षकीय आलेखों का संग्रह प्रकाशनाधीन। प्रख्यात गीतकार, आलोचक, संपादक श्री दिनेश सिंहजी (रायबरेली, उ०प्र०) की चर्चित एवं स्थापित कविता-पत्रिका ‘नये-पुराने’ (अनियतकालिक) के कार्यकारी संपादक पद पर अवैतनिक कार्यरत। वेब पत्रिका ‘गीत-पहल’ के समन्वयक एवं सम्पादक । आपके साहित्यिक अवदान के परिप्रेक्ष्य में आपको 'ब्रजेश शुक्ल स्मृति साहित्य साधक सम्मान' (वर्ष २००९ ), 'हिंदी साहित्य मर्मज्ञ सम्मान' (वर्ष २०१०) तथा 'प्रथम पुरुष सम्मान' (२०१०) से अलंकृत किया जा चुका है। ब्लाग: पूर्वाभास/ ई-मेल: abnishsinghchauhan@gmail.com
ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग'
जन्म: 30 जून 1933 । कृतियाँ: दर्पण मेरे गाँव का (महाकाव्य), चांदनी (महाकाव्य), धूप आती ही नहीं (ग़ज़ल-संग्रह), सोनजुही की गंध (गीत-संग्रह) । प्रकाशन : प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा अनेक समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: MMIGB-23, रामगंगा विहार, फेस-1, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 09837468890
शचीन्द्र भटनागर
जन्म: 28 सितम्बर 1935 । कृतियाँ: खंड-खंड चांदनी, अखंडित अस्मिता, धी आखर प्रेम के (गीत-संग्रह) आदि । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: द्वारा श्री अमित भटनागर, कचहरी रोड, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 09368356504
राजेंद्रमोहन शर्मा 'श्रंग'
जन्म: 12 जून 1934 । कृतियाँ: अर्चना के गीत (गीत-संग्रह), मैंने कब ये गीत लिखे हैं (गीत-संग्रह), शकुंतला (प्रबंध काव्य ) आदि । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: 77 हनुमान नगर, लाइन पार, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 09797528271
मंसूर उस्मानी
जन्म: 01 मार्च 1954 । कृतियाँ: मैंने कहा , जुस्तुजू, ग़ज़ल की ख़ुशबू । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: नजमा हाउस, बारादरी, निकट मजार शरीफ, मुरादाबाद (उ०प्र०), भारत। सम्पर्कभाष सं०: 09897189671
ओंकार सिंह 'ओंकार'
जन्म: 1 मार्च 1950 । कृति: संसार हमारा है (ग़ज़ल-संग्रह) । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: 1B/241, बुद्धिविहार, आवास विकास, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 09997505734
कृष्ण कुमार 'नाज़'
जन्म: 10 जनवरी 1961 । कृतियाँ: इक्कीसवीं सदी के लिए (ग़ज़ल-संग्रह), गुनगुनी धूप (ग़ज़ल-संग्रह),मन की सतह पर (गीत-संग्रह),जीवन के परिदृश्य (नाटक-संग्रह)। प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: सी-130, हिमगिरि कालोनी, काँठ रोड, मुरादाबाद-244 001 उत्तरप्रदेश, भारत। सम्पर्कभाष सं०: 09927376877
डॉ मीना नक़वी
जन्म:20 मई 1955 । कृतियाँ: सायबान, दर्द पतझड़ का, बादवान, किरचियाँ दर्द की। प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । संपर्क: मीना नर्सिंग होम, अगवानपुर, मुरादाबाद (उ०प्र०), भारत। सम्पर्कभाष सं०: 05912511211
मनोज 'मनु'
जन्म:21 सितम्बर 1974 । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। प्रसारण: आकाशवाणी रामपुर से अनेक बार कविता कार्यक्रम प्रसारित । संपर्क: मौ० भब्बलपुरी, टांडा बादली, रामपुर (उ०प्र०), भारत। सम्पर्कभाष सं०: 09837132268
अम्बरीश कुमार 'गर्ग'
जन्म: 18 दिसंबर 1953। कृतियाँ: आदमी का सच (काव्य-संग्रह)। प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। संपर्क: आर्यावर्त , खुशहालपुर मार्ग, मुरादाबाद-244 001 उत्तरप्रदेश, भारत। सम्पर्कभाष सं०: 09897038128
विवेक 'निर्मल'
जन्म: 3 अप्रैल 1966। कृति: सबके अटल । प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। संपर्क: BS-17/18, दीनदयाल नगर, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)। सम्पर्कभाष सं०: 09837636679।
मुरादाबाद की स्थिति
मुरादाबाद की स्थिति 28°50′N 78°00′E / 28.83°N 78.°E{{#coordinates:28.83|N|78.|E||||| | |name= }}[1] पर है। यहां की औसत ऊंचाई है 186 मीटर (610 फीट)।
बाहरी सूत्र
Cite error: <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found